चुनावी शोरगुल थमने के साथ ही पुलिस पहले से और ज्यादा एक्टिव

जबलपुर, का.सं.। विस चुनावों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की 16 कंपनियों के करीब ढाई हजार अधिकारी – जवानों को बाहर से बुलाया गया है, वहीं जिला पुलिस बल के करीब 29 सौ पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा में तैनात होंगे। इसके अलावा पाँच सौ वाहनों से पेट्रोलिंग टीम चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेगी।
दूसरी तरफ चुनावी शोरगुल थमने के साथ ही पुलिस पहले से और ज्यादा एक्टिव हो गई है। जानकारी के अनुसार विस चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी 2132 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं मतदान के पूर्व व मतदान के दौरान भी केंद्रों पर भारी संख्या में बल की तैनाती की जाएगी। इसके िलए अतिरिक्त पुलिस बल की कंपनियों को बुलाया गया जिसमें केरला स्पेशल आर्म्स फोर्स की टुकड़ी के 7 सौ,
रेलवे पुलिस फोर्स के 4 सौ, सीआईएसएफ के 2 सौ, सीआरपीएफ के 4 सौ व होमगार्ड के 7 सौ अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जाएगा। अतिरिक्त बल मतदान से लेकर मतगणना तक सुरक्षा में तैनात रहेगा, वहीं जिला पुलिस बल के 29 सौ पुलिस अधिकारी व जवान भी मैदान में नजर आएँगे। पेट्रोलिंग के लिए बनी टीमें जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान जिले के सभी मतदान केंद्रों पर जहाँ अधिकारी नजर रखेंगे, वहीं 5 सौ वाहनों से
पेट्रोलिंग की जाएगी, इसके लिए टीमें तैयार कर ली गयी हैं। इसमें 330 मोबाइल यूनिट, 170 सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन, करीब आधा सैकड़ा राजपत्रित एएसपी सूर्यकांत शर्मा, ने बताया कि अधिकारियों व ऑब्जर्वरों के वाहन लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखेंगे। अतिरिक्त बल बुलाया गया चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस बल के अलावा बाहर से अतिरिक्त बल बुलाया गया है, जिन्हें मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।