Breaking
Mon. May 6th, 2024

इंग्लैंड से हार के बाद आगबबूला हुई हरमनप्रीत कौर, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

By MPHE Dec 11, 2023
इंग्लैंड से हार के बाद आगबबूला हुई हरमनप्रीत कौर, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार
इंग्लैंड से हार के बाद आगबबूला हुई हरमनप्रीत कौर, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में बेहद खराब प्रदर्शन किया। जिसके कारण टीम इंडिया इस सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है। इस के साथ भारतीय टीम यह सीरीज भी हार चुकी है। टीम इंडिया की हार के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए बताया की भारतीय टीम यह मैच कहां गंवाना पड़ा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के हाथों चार विकेट से हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए शनिवार को यहां कहा कि उनके बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए। भारतीय टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने यह मैच जीत कर तीन मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल की। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि हम हमेशा सकारात्मक रवैए के साथ खेलना चाहते हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमारे कुछ बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए। इसके अलावा इंग्लैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने हमें खुलकर नहीं खेलने दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमने 30-40 रन और बनाए होते तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हमने आखिर तक हार नहीं मानी। दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा। जहां इंग्लैंड
की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि उनकी टीम क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी। वहीं टीम इंडिया सीरीज में अपना पहला मैच जीतना चाहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे सलामी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था और रेणुका सिंह ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमारा लक्ष्य पावर प्ले में अधिक से अधिक रन बनाना और विकेट नहीं गंवाना था। हमें इसके बाद टेस्ट मैच खेलना है और उससे पहले हम इस सीरीज को 3-0 से जीतना चाहते हैं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post