भोपाल, ईएमएस। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद अब मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है। इस बीच अब राजधानी दिल्ली में छक्क केंद्रीय नेतृत्व अलग-अलग बैठक कर मध्य प्रदेश की सरकार बनाने को लेकर मंथन करता नजर आ रहा है। इसी के साथ मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में भी मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के लिए तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जहां सभी तीनों पर्यवेक्षक राजधानी भोपाल पहुंचकर विधायक दल के साथ बैठक करेंगे। सोमवार शाम होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं सोमवार शाम के बाद ष्टरू फेस से पर्दा उठ सकता है।
कौन बनेगा म.प्र.का सीएम ? : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा फिलहाल सस्पेंस बरकरार है, जहां मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए शिवराज , नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश जैसे तमाम नाम रेस में वहीं राजधानी दिल्ली में लगातार में मुख्यमंत्री बनने को लेकर सिलसिला जारी है। इधर, अब भाजपा के दिग्गज नेताओं के मध्यप्रदेश सिलसिला जारी है, जहां सभी नेता एक-दूसरे से मेल मुलाकात करते रहे हैं।
शिवराज ने लिखा– सभी को राम-राम : प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका जवाब अब सोमवार (11 दिसंबर) को मिलेगा। इस दिन शाम 7 बजे भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम का नाम तय होगा। विधायकों से रायशुमारी के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा सभी को राम-राम…। सीएम आज दोपहर साढ़े तीन बजे भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लाडली बहनों से संवाद करने रवाना हो गए।
विधायक दल ही तय करेगा सीएम: वीडी शर्मा-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मप्र मुख्यमंत्री पद के सवाल पर कहा कि हम कैडर बेस ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ता हैं। मुख्यमंत्री कौन होगा, उप मुख्यमंत्री कौन होंगे, होंगे, नहीं होंगे? इसका निर्णय नेतृत्व करेगा। 11 दिसंबर की शाम 4 बजे विधायक दल की मीटिंग होगी। 11 दिसंबर की सुबह तीनों पर्यवेक्षक भोपाल आएंगे। फिर एक सवाल के जवाब में कहा- सीएम
विधायक दल ही चुनेगा।
कल रायपुर में छग भाजपा विधायक दल की बैठक में तय होगा सीएम का नाम
रायपुर, ईएमएस। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ऐलान रविवार या सोमवार को हो सकता है। रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। पार्टी की ओर से नियुक्त तीनों ऑब्जर्वर रविवार को रायपुर पहुंचेंगे। बीजेपी ने अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को ऑब्जर्वर बनाया है।
राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक भी कल
जयपुर एजेंसी। राजस्थान का नया सीएम चुनने को लेकर दिल्ली से लेकर जयपुर तक भाजपा में गहमागहमी का माहौल है। भाजपा के विधायक दल की बैठक रविवार को होनी है, लेकिन इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम 5 बजे सभी विधायकों से बातचीत करेंगे। इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। इस बीच महंत बालकनाथ ने अपने सीएम बनने को लेकर चल रही अटकलों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है।