40 से ज्यादा जगहों पर तलाशी, महाराष्ट्र में 13 लोग गिरफ्तार
पुणे/बेंगलुरु, एजेंसी। नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार सुबह देश के दो राज्यों महाराष्ट और कर्नाटक में कुल 44 ठिकानों पर छापे मारे। छापेमारी के बाद एजेंसी ने महाराष्ट से 13 लोगों को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है ये लोग आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हैं। एनआईए ने महाराष्ट्र के 43 और कर्नाटक के एक ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। सबसे ज्यादा ठाणे रूरल में 31 जगहों, पुणे में दो, ठाणे सिटी में 9, भयंदर में एक और कर्नाटक में एक-एक जगह पर रेड की जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक आईएस से जुड़े एक नेटवर्क को ढूंढ निकाला है, जो भारत में आईएसआईएस की विचारधारा को फैलाने की कोशिश कर रहे थे। इस पूरे नेटवर्क को विदेश में बैठे हैंडलर्स चला रहे थे। इनका मकसद भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना था। ये लोग भारत में आईएसआईएस विचारधारा से प्रभावित युवाओं को अपने संगठन में शामिल करते थे। इन्हें आईईडी बनाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। आईएस मॉड्यूल केस में एनआईए ने पुणे में पहले भी कार्रवाई की थी। यहां से सात लोगों को पकड़ा गया था। 6 नवंबर को इन 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। 12 नवंबर को खुलासा हुआ था कि सातों आरोपी काफी पढ़े-लिखे थे। ये लोग नामी कंपनियों में काम करते थे और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईएडी) बनाने के लिए कोडवर्ड में बात करते थे। एनआईए ने कोर्ट में 4 हजार पेज की चार्जशीट दायर की है। इसके अलावा आरोपी आईएडी बनाने के लिए आसानी से मिलने वाली चीजें जैसे वाशिंग मशीन टाइमर, थर्मामीटर, स्पीकर वायर, 12 वॉट का बल्ब, 9 वॉट की बैटरी, फिल्टर पेपर, माचिस की तीलियां और बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल करते थे। आरोपियों ने आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए महाराष्ट, गोवा, केरल और कर्नाटक में रेकी की थी। उन्होंने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक ड्रोन का भी इस्तेमाल किया, जिसे एजेंसी ने जब्त कर लिया है।