एमपी में असर डालेगा तूफान ‘मिचोंग’

एमपी में असर डालेगा तूफान ‘मिचोंग’
एमपी में असर डालेगा तूफान ‘मिचोंग’

जबलपुर, एजेंसी। मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में सोमवार सुबह कोहरा और धुंध छाई रही। भोपाल में सुबह 9 बजे के बाद कोहरा छंटा, लेकिन धुंध छाई हुई है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘मिचोंग’ का असर मध्यप्रदेश के शहडोल, जबलपुर संभाग और आसपास होने की संभावना है। राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है।
‘मिचोंग’ 5 दिसंबर को आंध्र के तट से टकराएगा। हवा की गति 100 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है। चक्रवात के चलते तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। पुडुचेरी के कई जिलों में भी सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने 3 से 7 दिसंबर तक लंबी दूरी की 118 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। 7 दिन से वेस्टर्न मध्यप्रदेश में 7 डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश और ओलों का दौर रहा। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन का कहना है कि अगले 5 से 6 दिन तक दिन में धूप और रातें सर्द रहेंगी। 11 और 12 दिसंबर को फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। मध्यप्रदेश में सबसे ठंडी रात पचमढ़ी में 13.8 डिग्री रही। खरगोन में 14.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। सबसे रहा। ज्यादा न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम में 20.4 डिग्री रहा। बड़े शहरों में रविवार रात का पारा भोपाल 18.7 सेल्सियस में) इंदौर 18.8 जबलपुर 16.6 ग्वालियर 16.2 24 घंटे में कहां कितनी बारिश ग्वालियर 0.48 दतिया 0.20

भोपाल में 7 डिग्री बढ़ा पाराः भोपाल में 1 ही दिन में अधिकतम पारा 7 डिग्री तक बढ़ गया। शनिवार को तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को 29.8 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक इंदौर में 3.9 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद पारा 28.2 डिग्री, ग्वालियर में 25.2 डिग्री, उज्जैन में 5.1 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद पारा 29.5 डिग्री और जबलपुर में 28.1 डिग्री दर्ज किया गया।