चेन्नई, एजेंसी। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के तटीय इलाकों में आसमान में काले बादलों का घेरा है. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश तो बीते 3-4 दिन से हो रही है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आज और कल का दिन तूफान मिचौंग के चलते काफी भारी रहने वाला है, लिहाजा सरकार और प्रशासन अलर्ट है. आम लोगों को भी सावधान रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। तूफान के असर से चेन्नई के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट के रवने एवं सबवे सब पानी-पानी हो गए हैं. जिसके चलते फ्लाइट्स प्रभावित हैं। आईएमडी के मुताबिक, उत्तरी तमिलनाडु के कई जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है इसलिए आम लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी ने खुलासा किया कि चक्रवात मिचौंग 13 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य के करीब, मैदानी हिस्सों में हुई बारिश-जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में गत बृहस्पतिवार को तीन सप्ताह के शुष्क मौसम के बाद हिमपात हुआ और मैदानी हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। कश्मीर घाटी में कई दिन हिमपात और बारिश होने के बाद सोमवार को ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य या शून्य से नीचे चला गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के श्रीनगर और कोकेरनाग शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से थोड़ा ऊपर रहा जबकि पहलगाम और गुलमर्ग में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में शामिल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम में पारा शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो रविवार रात को घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के गुलमर्ग में तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर में काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस जबकि कोकेरनाग शहर में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Related Posts
बिशन सिंह बेदी नहीं रहे
भारत के पूर्व कप्तान और स्पिन की दुनिया के जादूगर कहे जाने वाले बिशन सिंह बेदी का आज अचानक निधन…
रेलवे अपर महाप्रबंधक की अध्यक्षता में कार्यान्वयन समिति की 62वीं बैठक
जबलपुर का.सं.। पश्चिम मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री रवि शंकर सक्सेना की अध्यक्षता एवं मुख्य…
PM Modi ने तेलंगाना को दी 13 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, किसानों के लिए भी किया बड़ा एलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में सड़क रेल पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा…