Breaking
Mon. May 20th, 2024

कम बजट की एसयूवी है 5 सीटर टाटा पंच

By MPHE Dec 2, 2023
कम बजट की एसयूवी है 5 सीटर टाटा पंच
कम बजट की एसयूवी है 5 सीटर टाटा पंच

आ रही है 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ

नई दिल्ली, एजेंसी। टाटा मोटर्स की टाटा पंच 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और मजबूती में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। भारतीय बाजार में यह एक ऐसी एसयूवी है जो कम बजट में भी पूरी तरह फिट बैठती है। बहुत कम ही ऐसी कारें हैं जिनमें स्पेस, फीचर्स और सेफ्टी तीनों का कॉम्बिनेशन मिलता है। यहां हम जिस ‘ऑल-इन-वन’ एसयूवी की बात कर रहे हैं वह टाटा पंच एसयूवी है। टाटा पंच को कंपनी नेक्सॉन के किफायती मॉडल के तौर पर पेश करती है। इसमें नेक्सॉन के जैसे ही 5- स्टार की जीएनसीएपी सेफ्टी रेटिंग मिलती है। वहीं इसका सीएनजी वैरिएंट इसे चलाने में भी काफी किफायती बना देता है। टाटा पंच को 4 वेरिएंट, प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव में पेश किया गया है। इसका नया कैमो वर्जन एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड ट्रिम्स में उपलब्ध है। पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 88 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। वहीं, सीएनजी वर्जन में ये कार 73.5 बीएचपी की पॉवर जनरेट करती है। पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और इसोफिक्स एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। अगर माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वर्जन में ये कार 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 26.99 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज ऑफर करती है। फीचर्स के मामले में भी पंच अपने सेगमेंट की किसी भी कार से पीछे नहीं है।

By MPHE

Senior Editor

Related Post