मणिपुर में दिनदहाड़े बैंक से लूटे 18 करोड़ रुपये

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में पंजाब नेशनल बैंक चेस्ट से बदमाशों ने 18.80 करोड़ रुपये कैश लूट लिए। सभी लुटेरे नकाब पहनकर आए थे। उन्होंने स्टॉफ को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद कैशियर से तिजोरी का ताला खुलवाकर पैसे लेकर भाग गए। यह घटना गुरुवार को उखरुल जिले में हुई। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। राजधानी इंफाल से लगभग 80 किमी दूर है बैंक : उक्त बैंक चेस्ट राजधानी इंफाल से लगभग 80 किमी दूर उखरूल शहर में स्थित है। यहां से बैंक और जरूमें पैसे भेजे जाते हैं। जिसकी वजह से काफी कैश रखा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया, 30 नवंबर को दोपहर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कुछ लुटेरे बैंक पहुंचे। उन्होंने बैंक के गार्ड्स को अपने कब्जे में ले लिया और स्टॉफ को बंदूक दिखाकर धमकाया। अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों में से कुछ ने कैमोफ्लॉज ड्रेस पहनी थी। उन्होंने बैंक के कैशियर को बंदूक की नोक पर तिजोरी खोलने के लिए कहा और पैसे लूट लिए। फिलहाल उखरूल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब हो कि मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा के बाद अब तक 187 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए।