एसपी ने कहा- हर सोमवार को होगी सघन चैकिंग
जबलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु / घायल की संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर में चलने वाले ऐसे दो पहिया वाहन चालक जो वाहन चलाते समय हेलमेट धारण नही करते हैं, जबलपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक सोमवार जीरो टॉलरेंस डे के रूप में विशेष हेलमेट अभियान चलाया जावेगा। अभियान के तहत् एैसे दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये जावेंगे, उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में यातायात के तीनों यातायात थाने मालवीय चौक, घमापुर गढा में पदस्थ अधिकारियों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर / यातायात प्रदीप शेन्डे तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कुमार शुक्ला एवं बैजनाथ प्रजापति की उपस्थिति में बैठक लेते हुये सभी से वन-टू-वन चर्चा की एवं क्षेत्र की समस्याओं को जाना एवं कहा कि जहाँ भी समस्यायें है, उसका क्या निदान है के सम्बंध में आसपास रहने वाले लोगों से चर्चा करेंगे तो निदान के सम्बंध में कई सुझाव मिलेंगे जो भी अच्छा सुझाव लगता है आप उन पर अमल कीजिये, उसका पालन करायेंगे तो निश्चित ही समस्या का हल निकल आयेगा ।
इसके साथ ही आपने कहा कि किसी भी बड़े शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर एवं सुगम बनाना पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती होती है, किसी भी शहर का यातायात, उसकी छवि को परिभाषित करता है, किसी भी शहर या कस्बे की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना वर्तमान समय में चैलेंज है। यातायात को व्यवस्थित करने मे सबसे अधिक अपेक्षा पुलिस से की जाती है क्योकि पुलिस की विजुवल्टी ज्यादा होती है, साथ ही आम नागरिकों को जानकारी का अभाव भी होता है कि किस एजेन्सी की क्या भूमिका है।