
जजबलपुर, का.सं.। शहर में शुक्रवार को सुबह 11 बजे के आसपास आसमान में तेज आवाज के बीच एक फाइटर प्लेन ने बरबस ही लोगों को रुककर आसमान की ओर निहारने मजबूर कर दिया। दरअसल यह आर्मी का एयर शो था। लोग घरों से बाहर आकर कौतूहल बस एक दूसरे से कारण जाने लगे बाद में पता चला कि यह आर्मी का और शो है इसके बाद सभी उसे देखते रहे।