नई दिल्ली, एजेंसी । भारतीय टीम की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का पिछले कुछ आईसीसी इवेंट के नॉकआउट स्टेज में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टीम को साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब कीवी टीम से एकबार से सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के बाद एक बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि ये कहना सही नहीं होगा कि ये सिर्फ एक मैच है, ये सेमीफाइनल मुकाबला है जिसकी अपनी अहमियत है हालांकि हमारा तरीका इस मुकाबले को लेकर भी बिल्कुल नहीं बदलने वाला है। हम सभी को पता है कि ये एक नॉकआउट मैच है और हमें इस बात को जरूर स्वीकार करना चाहिए कि सेमीफाइनल मैच का थोड़ा दबाव तो होगा ही। आप जो कर सकते हैं वह अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करना है और हम ऐसा कर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर की द्रविड़ ने की तारीफ
राहुल द्रविड़ ने अपनी इस बातचीत के दौरान नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाने वाले श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की। द्रविड़ ने अय्यर के प्रदर्शन को लेकर कहा कि श्रेयस हमारे मिडिल ऑर्डर की रीढ़ हैं। और हम सभी जानते हैं कि पिछले 10 सालों में हमारे लिए नंबर-4 की पोजीशन पर एक बेहतर खिलाड़ी ढूंढना कितना मुश्किल भरा रहा है। दें कि भारतीय टीम अब तक आईसीसी के अलग-अलग इवेंट्स न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन बार नॉकआउट मैच खेल चुकी है और सभी में हार का सामना करना पड़ा है।