किसान को मिलेगा मेहनत का सही दाम : भाजपा का संकल्प, हर वर्ग का पूरा हो सपना
जबलपुर, का.सं.। भाजपा के दिग्गज एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र पूरी तरह से गरीब कल्याण पर आधारित है। संकल्प पत्र में जहां एक ओर मातृशक्ति के सम्मान व उन्नति का मार्ग है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अन्नदाता किसान का भी पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि बिना गरीब कल्याण के किसी भी राष्ट्र की उन्नति असंभव है और भाजपा देश और प्रदेश को नंबर वन पर स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है। श्री पटेल आज जबलपुर में भाजपा के संभागीय मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि देश की 80 करोड़ जनता को तीन साल से निरंतर निशुल्क अनाज दिया जा रहा है। अब मोदी जी ने इस योजना को बढ़ाकर अगले पांच साल तक के लिए लागू कर दिया है, ये प्रमाण है कि भाजपा का रोडमैप क्या है। श्री उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के समस्त बिन्दु अंतत जनकल्याण की ओर ही जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र के माध्यम से भाजपा अगले पांच साल तक किसान, मातृशक्ति एवं गरीबों के सपने पूरे करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं के 27 सौ और धान के लिए 31 सौ रुपए क्विंटल की दर से मूल्य दिया जाएगा। तेंदूपत्ता 4000 प्रति मानक के हिसाब से खरीदेंगे। महिलाओं को मिलेगा फायदा, 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। विंध्य एक्सप्रेस वे, मध्य भारत एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार, रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट और श्री पटैल ने बताया कि ग्वालियर और जबलपुर में भी मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य स्कूलों की स्थापना की जाएगी, जिससे उनकी शिक्षा का स्तर सुधर सकेगा। लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए जाएंगे। बुजुर्गों एव दिव्यागों को हर माह 15 सौ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। हर एसटी ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, जिससे आदिवासियों की सुविधाएं बढ़ेंगी। गरीब परिवार के बच्चों के लिए 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त होगी। गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल – गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर का प्रावधान भी किया जाएगा। एमपी में 13 सांस्कृतिक लोकों का निर्माण किया जाएगा। तीन लाख करोड़ रुपए आदिवासी कल्याण के लिए खर्च किए जाएंगे।
राहुल अपने जाति-धर्म बताएं पहले : पत्रकारों के एक प्रश्न के जवाब में श्री पटेल ने कहा कि राहुल गांधी पहले अपने जाति और धर्म स्पष्ट कर दें तब वे पूरे देश का ठेका लें। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अमर्यादित शब्दावली का इस्तेमाल इसलिए कर रही है, क्योंकि कांग्रेसियों को पता चल गया है कि वे हार चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज को बांटकर ही राज करती आयी है, लेकिन अब जनता सब कुछ समझ चुकी है। उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े सवाल पर कहा कि जरूरतमंदों को देने की जिम्मेदारी पहले है और ये बिन्दु नीतिगत है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता श्री शशिकांत शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रशांत तिवारी, श्रीकांत साहू कुमार नीरज, रवि शर्मा उपस्थित रहे।