नई दिल्ली, एजेंसी । भारतीय उप- कप्तान हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनकी जगह सुर्य कुमार को प्लेइंग 11 जगह मिली है। बता दें कि हार्दिक चोट की वजह से इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 मैच से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों डिपार्टमेंट में अपना योगदान देते हैं यही वजह है कि उनकी गैरमौजूदगी में भारत को कहीं न कहीं समझौता करना पड़ सकता है। हालांकि पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने एक ऐसा तरीका बताया है जिससे हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया का बैलेंस बना रहेगा। आकाश चोपड़ा ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जहां आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में जगह दी है, वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह उन्होंने मोहम्मद शमी को मौका दिया है। उन्होंने इन दो बदलावों को लेकर कहा कि केवल पांच गेंदबाजं रखना उचित नहीं है, जबकि 7वें नंबर तक बैटिंग खत्म करना भी आदर्श नहीं है, लेकिन हार्दिक यही संतुलन टीम में लेकर आते हैं। जानकार बता रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी के प्लेइंग 11 में आने से ने बैटिंग यूनिट पर ना ही बॉलिंग पर ज्यादा असर पड़ेगा। हालांकि इस प्लेइंग 11 के हिसाब से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 5 ही
गेंदबाजों के साथ खेलना होगा । धर्मशाला में होने वाले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजी का डिपार्टमेंट जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी संभालेंगे, वहीं स्पिन यूनिट की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के कंधों पर होगी। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टीम में आकाश चोपड़ा प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।