आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के शानदार मैच इस वक्त भारत में खेले जा रहे हैं। हर टीम एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी है। साथ ही खिलाड़ी भी अपना 100 प्रतिशत देने के लिए जीजान झोंक रहे हैं। इस बीच आईसीसी की ओर से वनडे की रैंकिंग भी जारी कर दी गई है। लगातार वनडे मुकाबले होने के कारण इस बार की रैंकिंग में भी जबरदस्त तरीके से बदलाव नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जहां नुकसान हुआ है, वहीं विराट कोहली को खूब फायदा हुआ है। बाकी कई खिलाड़ी भी आगे पीछे हुए हैं।
आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम नंबर वन, शुभमन गिल नंबर दो पर काबिज
आईसीसी की ओर से वनडे की जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी नंबर एक पर हैं। हालांकि उनकी रेटिंग अब पहले से कम हो गई है। बाबर आजम की रेटिंग इससे पहले 857 की थी, जो अब घटकर 835 पर आ गई है। अभी तक इस साल के विश्वकप में बाबर आजम ने दो मैच खेले हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 18 गेंद में पांच रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 15 बॉल पर 10 रन बनाए थे। लगातार दो मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण उनकी रेटिंग घट गई है। उधर भारत के सलामी बल्लेबाज भले बीमारी के कारण अभी विश्व कप का एक भी मैच न खेल पाए हों, लेकिन वे नंबर दो पर बने हुए हैं। शुभमन गिल की रेटिंग इससे पहले 839 की थी, जो अब घटकर 830 की हो गई है। यानी बाबर आजम और शुभमन गिल के बीच अब रेटिंग का अंतर घटकर महज पांच का ही रह गया है। यानी शुभमन गिल के पास विश्व कप नंबर एक बल्लेबाज बनने का आने वाले वक्त में सुनहरा मौका होगा।
टॉप रेटिंग में नहीं हुए ज्यादा बदलाव
बाबर आजम और शुभमन गिल के बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के रासी वेन डर डुसें हैं। जिनकी रेटिंग अब 758 की है। आयरलैंड के हैरी टैक्टर नंबर चार पर कब्जा जमाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का कब्जा अभी भी नंबर पांच पर बना हुआ है। उनकी रेटिंग 729 की है। इसके बाद नंबर छह पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक हैं, जिनकी रेटिंग 724 की है।