Breaking
Sun. May 5th, 2024

टाटा ग्रुप ने की वोल्टास होम अप्लायंस बिजनेस को बेचने की तैयारी

By MPHE Nov 9, 2023
टाटा ग्रुप ने की वोल्टास होम अप्लायंस बिजनेस को बेचने की तैयारी
टाटा ग्रुप ने की वोल्टास होम अप्लायंस बिजनेस को बेचने की तैयारी

नई दिल्ली, एजेंसी । टाटा ग्रुप ने वोल्टास लिमिटेड के होम अप्लायंस बिजनेस को बेचने की तैयारी कर ली है। इसकी वजह उन्हें प्रतिस्पर्धी बाजार में इसके विस्तार में चुनौतियों का का सामना करना बताया जा रहा है। हालांकि वे निश्चित नहीं हैं कि इस सौदे में आर्सेलिक एएस के साथ अपनी साझेदारी को शामिल करना चाहेंगे या नहीं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार टाटा ग्रुप बेचने के बारे में सोचने के शुरुआती फेज में है। हालांकि, वे संपत्ति को लंबे समय तक रखने का फैसला कर सकते हैं। उन्होंने अभी तक इस पर अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि इस साल भारत में वोल्टास के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे कंपनी का बाजार मूल्य लगभग 3.3 बिलियन डॉलर हो गया
है। बता दें कि 1954 में शुरू हुई वोल्टास एयर कंडीशनर और वॉटर कूलर के साथ-साथ कमर्शियल रेफ्रिजरेटर यूनिट जैसे प्रोडक्ट भी बनाती है। यह पूरे भारत के अलावा मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में अपना सामान भेजती है। गौरतलब है कि कंपनी का भारत में आर्सेलिक के साथ एक ज्वाइंट वेंचर भी है और उसने घरेलू बाजार में वोल्टास बेको ब्रांड के तहत कई तरह के घरेलू अप्लायंस भी तैयार किए हैं । वोल्टास बेको ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में लगभग 96.7 बिलियन रुपये (2 बिलियन डॉलर) का राजस्व दर्ज किया है। इसकी तिमाही आय रिपोर्ट से पता चलता है कि 30 सितंबर तक, वोल्टास बेको की भारत में रेफ्रिजरेटर के लिए 3.3 प्रतिशत और वॉशिंग मशीन के लिए 5.4 प्रतिशत की बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी थी ।

By MPHE

Senior Editor

Related Post