Breaking
Mon. May 20th, 2024

सोना बढ़कर 61 हजार, चांदी लगभग 72 हजार रुपए

By MPHE Nov 3, 2023
सोना बढ़कर 61 हजार, चांदी लगभग 72 हजार रुपए
सोना बढ़कर 61 हजार, चांदी लगभग 72 हजार रुपए

नई दिल्ली, एजेंसी। दो दिन की सुस्ती के साथ शुरुआत के बाद गुरुवर को सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव गुरुवार को तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब बढ़कर 61 हजार और चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमएसएक्स) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 105 रुपये की तेजी के साथ 60,890 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह 73 रुपये की तेजी के साथ 60,858 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था । इस समय इसने 60,930 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,851 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61, 845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था । एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 392 रुपये की तेजी के साथ 71,690 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह 522 रुपये की तेजी के साथ 71,820 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,933 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,690 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। वहीं बैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 1992 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद प्राइस 1987.50 डॉलर था। फिलहाल यह 4.80 डॉलर की तेजी के साथ 1992.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 23.05 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 22.79 डॉलर था। फिलहाल यह 0.29 डॉलर की तेजी के साथ 23.08 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

By MPHE

Senior Editor

Related Post