Royal Enfield ने अपनी पहली Electric 2-Wheeler से उठाया पर्दा, जानिए कितनी खास है Himalayan Electric

Royal Enfield ने अपनी पहली Electric 2-Wheeler से उठाया पर्दा, जानिए कितनी खास है Himalayan Electric
Royal Enfield ने अपनी पहली Electric 2-Wheeler से उठाया पर्दा, जानिए कितनी खास है Himalayan Electric

नई दिल्ली। Royal Enfield ने EICMA 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, Himalayan Electric से पर्दा उठा लिया है। कंपनी की ये पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है, जो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पहचान बनाएगी। पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता ने EICMA में नई RE Himalayan 452 के साथ इस इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप को पेश किया है, जो इस मोटर शो में अपनी वैश्विक शुरुआत कर रही है। आइए, Royal Enfield Himalayan Electric को लेकर अब तक सामने आई डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक हिमालयन कॉन्सेप्ट काफी हद तक नई हिमालयन 452 से उधार लिया गया है और आकर्षक स्टाइल के साथ आता है। इसमें एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ गोलाकार, फुल-एलईडी हेडलैंप और एक दिलचस्प दिखने वाला टैंक मिलता है जो सीधे सिंगल-पीस सीट में प्रवाहित होता है। इसके नीचे इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस कॉन्सेप्ट में आगे की तरफ भारी-भरकम अपसाइड-डाउन फोर्क्स और एक एडजस्टेबल रियर शॉक जैसा दिखने वाला फीचर भी दिया गया है।

लॉन्च टाइमलाइन

रॉयल एनफील्ड ने यह भी खुलासा किया है कि हिमालयन इलेक्ट्रिक के लिए रियल वर्ल्ड टेस्टिंग के साथ-साथ टनल टेस्टिंग की जा रही है। इसके भारतीय बाजार में 2025 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी ने EICMA 2023 में नई Himalayan 452 को लॉन्च दिया है और ये पहले से मौजूद Himalayan की जगह  लेगी।