खजरी – खिरिया में बनने वाले बागेश्वरधाम-2 का करेंगे भूमिपूजन
जबलपुर, मुख्य संवाददाता । तकरीबन नौ माह पूर्व पनागर में रिलायंश पेट्रोल पंप के समीप विशालकाय मैदान में हुई बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा अभी तक लोगों के दिलो दिमाग में ताजा है। यही वजह है कि संस्कारधानीवासी ही नहीं वरन आसपास इलाकों के सनातनियों की दिली इच्छा है कि उन्हें जल्द से जल्द बागेश्वर सरकार के उदगार सुनने के साथ उनका आशीवार्द मिले। सूत्रों का कहना है कि शहर से लगभग १३ किलोमीटर दूर पनागर के खजरी खिरिया में पूरी भव्यता के साथ बनने जा रहे बागेश्वरधाम – २ का भूमि पूजन दिसंबर २०२३ तक होने की पूरी उम्मीद है। और इसकी बकायदे तैयारियां भी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है वैसे तो भूमि पूजन कार्यक्रम अभी होने वाला था लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री स्वयं दो दिन तक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे। शास्त्री जी की उपस्थिति में धार्मिक कार्यक्रम होंगे साथ ही बागेश्वर सरकार द्वारा दरबार लगाकर जनता की समस्याएं भी सुनी जाएंगी। दो एकड़ में बनने वाले बागेश्वर धाम – २ का स्वरूप छतरपुर के बागेश्वर धाम के अनुरूप ही होगा। दो दिन चलने वाले इस सत्संग आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है जिस पर बागेश्वरधाम की समिति ही नियंत्रण रख रही है। इसके अलावा स्थानीय अनुयायियों ने भूमि पूजन समारोह को पूर्व में हुई भागवत कथा की तर्ज पर ही व्यापक और विस्तृत करने की योजना बनाई है | हालांकि अभी बागेश्वर सरकार के आने का कार्यक्रम पूरी तरह निश्चित नहीं हो पाया है लेकिन जानकारों का कहना है करीब-करीब यह तय है कि दिसबंर माह में बागेश्वर सरकार आ सकते है अभी इसकी तारिख तय नहीं हो पाई है।
पूरे देश में ख्याति होगी बागेश्वर धाम-2 की
बताया जाता है बागेश्वर धाम-2 बनकर तैयार हो जाने के बाद ही बागेश्वर सरकार कथा सुनायेंगे । यंहा बनने वाला बागेश्वर धाम एक ऐसा धार्मिक स्थल होगा जिसकी ख्याति पूरे देश में होगी।