पनागर में विकास न रूके इसलिए इंदू को समर्थन दें, शिवराज

पनागर में विकास न रूके इसलिए इंदू को समर्थन दें, शिवराज
पनागर में विकास न रूके इसलिए इंदू को समर्थन दें, शिवराज

खचाखच भरे सभा स्थल पर लाड़ली बहनों की भीड़ देख गदगद हो गये मुख्यमंत्री

जबलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हर समय यह आरोप लगाते है कि भाजपा ने उनकी सरकार गिरा दी जबकि कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं को बंद करने के कारण ही कांग्रेस को सत्ता से हटना पड़ा। यह कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कि शुक्रवार को पनागर में भाजपा प्रत्याशी इंदू तिवारी के समर्थन में आयोजित सभा में जनता को अपना उदबोधन दे रहे थे। लगभग चार से पांच हजार जनता की मौजूदगी में सर्वाधिक महिलाओं की संख्या देख मुख्यमंत्री ने गदगद होकर कहा कि मेरा संकल्प है कि हर बहन की आमदनी १० हजार रूपये हो जाये, ऐसा करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। प्रत्येक परिवार एक रोजगार हमारा मिशन है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि स्कूटी देंगे, लैपटॉप देंगे, टॉप करने वाले विधार्थियों की फीस सरकार भरेगी। रसोई गैस ४५० रूपये ही मिलेगी। विकास न रूके इसलिए भाजपा प्रत्याशी इंद्र तिवारी को फिर विजयी बनायें । मुख्यमंत्री ने सभा में विधायक प्रत्याशी इंदू तिवारी द्वारा पिछले दो कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि आज श्री तिवारी जैसे विधायक की ही जरूरत है जो जनता के दुख दर्द में हर दम साथ रहने के अलावा क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा तत्पर रहता है।

मुख्यमंत्री के समक्ष बसपा के जवाहर ने ली भाजपा की सदस्यता

मुख्यमंत्री की सभा के दौरान पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ने वाले जवाहर अहिरवार ने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। बताया जाता है वर्ष २०१८ के चुनाव में जवाहर को १२ हजार के करीब वोट मिले थे । श्री अहिरवार का कहना था कि पनागर में इंदू तिवारी द्वारा कराये विकास कार्यो एवं छवि के साथ शिवराज सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर ही भाजपा का दामन थामा।