मुकेश अंबानी को चार दिन में तीसरी धमकी मांग की रकम बढ़कर 400 करोड़ हुई

मुकेश अंबानी को चार दिन में तीसरी धमकी मांग की रकम बढ़कर 400 करोड़ हुई
मुकेश अंबानी को चार दिन में तीसरी धमकी मांग की रकम बढ़कर 400 करोड़ हुई

ई-मेल भेजने वाले ने कहा- देश के बेस्ट शूटर से मरवाएंगे

मुंबई, एजेंसी। देश के सबसे अमीर शख्स और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को चार दिन के अंदर जान से मारने की तीसरी धमकी मिली हैं। मुकेश अंबानी को 27 और 28 अक्टूबर को धमकी मिलने बाद सोमवार 30 अक्टूबर को फिर धमकी मिली है। गामदेवी पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह मुकेश अंबानी को कंपनी मेल पर एक ई-मेल आया । इसमें 400 करोड़ रुपए की मांग की गई है। मांग पूरी न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इसके पहले शुक्रवार 27 अक्टूबर की शाम इसी मेल पर 20 करोड़ और शनिवार 28 अक्टूबर को 200 करोड़ रुपए की मांग की गई थी । मेल में कहा गया कि देश के बेस्ट शूटर्स से उनको मरवा देगा। पुलिस के मुताबिक, उसी अकाउंट से आए मेल में लिखा है, हमारे ईमेल का जवाब नहीं मिला, इसलिए अब रकम 200 करोड़ है, ये नहीं मिला तो डेथ वारंट पर साइन तय समझो।

गामदेवी पुलिस स्टेशन जांचकर रहा है – 27 अक्टूबर को पहला ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 387 और 506 (2) के तहत रपटदर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी अंबानी और उनके परिवार को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसके चलते पिछले साल 29 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सिक्योरिटी कैटेगरी से बढ़ाकर + कर दी G थी । सिक्योरिटी पर आने वाले खर्च का भुगतान मुकेश अंबानी करते हैं। यह खर्च 40 से 45 लाख रुपए महीना होता है ।