Breaking
Mon. May 20th, 2024

नकुलनाथ अपनी आंखों से पर्दा हटाएं : पिताजी से पूछें पश्चताप कब करेंगे भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का बयान

By MPHE Oct 7, 2023
नकुलनाथ  अपनी आंखों से पर्दा हटाएं : पिताजी से पूछें पश्चताप कब करेंगे भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का बयान
नकुलनाथ  अपनी आंखों से पर्दा हटाएं : पिताजी से पूछें पश्चताप कब करेंगे भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का बयान

भोपाल (एजेंसी) ।भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गरीब बेटियों के विवाह पर 51 हजार के नाम पर एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी? स्कूल जाने वाली बेटियों को निःशुल्क मिलने वाली साइकिल योजना बंद क्यों कर दी थी? उनके सांसद बेटे नकुलनाथ को पिताजी से उक्त सवाल के साथ इन प्रश्नों के उत्तर मांगना।चाहिए कि प्रतिभाशाली बेटा-बेटियों को लैपटॉप और मोबाइल के साथ निःशुल्क अध्यन सुनिश्चित कराने वाली मेधावी विद्यार्थी योजना पर क्यों डाका डाला गया, ग्रामीण क्षेत्रों में “गांव की बेटी योजना”, शहरी क्षेत्र में “प्रतिभा करण योजना” के अंतर्गत 12वीं क्लास में 60 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने वाली बेटियों को कॉलेज पढ़ाई के लिए मिलने वाले 5000 रुपये क्यों लील गए ? श्री अग्रवाल ने नकुलनाथ को याद दिलाया कि उनके पिताजी ने तो प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियों को तक नहीं छोड़ा और उनके भविष्य पर कुदाल चलाकर लाड़ली लक्ष्मी योजना पर भी ताला डाल दिया था। जबकि भाजपा सरकार सदैव बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी समृद्धि, उनके प्रोत्साहन के लिए समर्पित रहती है। जो भाजपा सरकार ने किया उसकी जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि बेटी के पैदा होने से लेकर, उनके भरण-पोषण, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, नौकरियों में आरक्षण, विवाह अन्य सभी योजनाओं के माध्यम से उनकी चिंता की,लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया,।साबित्री बाई फुले स्व सहायता योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति महिला हितग्राहियों को 2 लाख रुपए तक का ऋण एवं 10 हजार रुपए तक का अनुदान देने का काम भाजपा सरकार ने किया, सैकड़ों स्‍व-सहायता समूहों को करोड़ों रुपये का ऋण एवं अनुदान प्रदान कराने का काम भाजपा सरकार ने किया।इसके अलावा स्थानीय निकाय चुनाव, शिक्षक भर्ती में, पुलिस की नौकरी में, तथा अन्य भर्तियों में महिलाओं को आरक्षण देने का काम शिवराज सरकार ने किया , आहार अनुदान योजनांतर्गत अति पिछड़ी जनजातियों की 2 लाख से अधिक महिलाओं को 300 करोड़ रुपये की वार्षिक सहायता देकर उन्हें संबल दिया, 100 करोड़ रुपये के नारी सम्मान कोष की स्थापना कर उनकी चिंता की,महिला अपराधों की रोकथाम के लिए प्रदेश में 950 महिला ऊर्जा डेस्क स्थापित कर उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभाई , महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत हर जिले में एक महिला थाने की स्थापना की , माताओं-बहनों एवं बेटियों की तरफ आंख उठाकर देखने वालों के घरों पर बुलडोजर भी चलाए और उस मानसिकता को भी कुचला, स्कूली बच्चियों को विद्यालय आवागमन में सुलभता के लिए साइकिल देकर प्रेरित किया, महाविद्यालयीन स्तर पर “गांव की बेटी व प्रतिभा किरण योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित किया, कांग्रेस के 70 साल के इतिहास में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं खुले में शौच करने के लिए मजबूर । रहीं,भाजपा सरकार ने घर-घर शौचालय बनवा कर देश की माताओं, बहनों को स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया और चूल्हे के धुएं में आँखे जलानी वाली माँ के दर्द को समझ कर उज्ज्वला योजना से करोड़ों माँओं के आँसू बहने से रोका , लाड़ली बहना योजना के माध्यम से करोड़ों बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। श्री अग्रवाल ने सांसद नकुलनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि वे अपने पिता से पूछकर बताएं कि उनकी सरकार ने ऐसा क्या किया जिसके नाम पर वे जनता से वोट मांग सकें।

By MPHE

Senior Editor

Related Post