
जबलपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सोमवार 9 अक्टूबर को जिले के कुंडम विकासखण्ड के ग्राम बघराजी एवं जबलपुर विकासखण्ड के बरगी नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार की दोपहर 1.25 बजे सीधी जिले के रामपुर नैकिन से हेलिकॉप्टर द्वारा बघराजी पहुँचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2.40 बजे हेलीकॉप्टर से बरगी नगर प्रस्थान करेंगे । श्री चौहान दोपहर 2.55 बजे बरगी नगर पहुँचेंगे और वहाँ आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4.10 बजे बरगी नगर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4.25 बजे डुमना एयरपोर्ट आयेंगे और शाम 4.30 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।