Breaking
Sat. May 4th, 2024

केंद्रीय मंत्री बोले- जांच एजेंसी अपना काम कर रही; कांग्रेस का आरोप- जाति सर्वे से घबराई सरकार

By MPHE Oct 3, 2023
केंद्रीय मंत्री बोले- जांच एजेंसी अपना काम कर रही; कांग्रेस का आरोप- जाति सर्वे से घबराई सरकार
केंद्रीय मंत्री बोले- जांच एजेंसी अपना काम कर रही; कांग्रेस का आरोप- जाति सर्वे से घबराई सरकार

ऑनलाइन पोर्ट्ल न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों के ठिकानों पर जांच एजेंसियों की छापेमारी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वह कानून के मुताबिक अपना काम कर रही हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘मुझे छापेमारी पर सफाई देने की जरूरत नहीं है..अगर कोई कुछ गलत करेगा तो जांच एजेंसियां अपना काम करेंगी। ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि आप अवैध तरीके से पैसे लेंगे और कुछ आपत्तिजनक करेंगे तो जांच एजेंसियां आपकी जांच नहीं कर सकतीं!’

दिल्ली पुलिस ने 30 ठिकानों पर की छापेमारी
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार की सुबह न्यूजक्लिक से जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी की। साथ ही इससे जुड़े कई पत्रकारों से पूछताछ भी हुई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त को दर्ज हुए एक मामले में यूएपीए और आईपीसी की अन्य धाराओं में यह कार्रवाई हुई है और अभी भी छापेमारी चल रही है। पत्रकारों ने जब अनुराग ठाकुर से इसे लेकर सवाल किया तो अनुराग ठाकुर ने साफ कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।

जातीय सर्वे से ध्यान हटाने की कोशिश
वहीं न्यूजक्लिक से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बिहार के जातीय सर्वे में जो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, उनसे देश का ध्यान भटकाने के लिए न्यूजक्लिक के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। कांग्रेस के प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘कल जब से बिहार के जाति जनगणना के चौंका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं, तब से पूरे देश में जाति जनगणना की मांग जोर पकड़ रही है। मोदी साहब की नींद उड़ी हुई है। जब पाठ्यक्रम के बाहर का कोई सवाल खड़ा हो जाता है तो मोदी जी पाठ्यक्रम के एक देखे-भाले हथियार का इस्तेमाल करते हैं और वो है- मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने का हथियार। आज सुबह से न्यूजक्लिक के पत्रकारों के खिलाफ हो रही कार्यवाही इसी पाठ्यक्रम का हिस्सा है।’

बता दें कि सोमवार को बिहार सरकार ने जातीय जनगणना के आंकड़े जारी किए हैं। इनके मुताबिक राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग की कुल आबादी 63 प्रतिशत है। इसे लेकर विपक्षी पार्टियां खासा उत्साह दिखा रही हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इसमें अपने लिए संभावनाएं तलाश रही हैं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post