Breaking
Mon. May 20th, 2024

भोपाल मेट्रो को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

By MPHE Oct 3, 2023
भोपाल मेट्रो को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
भोपाल मेट्रो को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल, ईएमएस। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। मेट्रो कोच में सवार होकर सीएम ट्रायल रन के लिए रवाना हुए। मेट्रो का सुभाष नगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन के बीच ट्रायल रन हो रहा है। हालांकि, इस रूट पर मेट्रो में आम आदमी का सफर अगले साल जून के बाद ही शुरू हो पाएगा। सीएम शिवराज ने कहा, मैं बचपन से भोपाल आता था। पहले यहां तांगा चलता था। पहले छोटा सा भोपाल था। तांगे वाला भोपाल था। तांगे से आगे बढ़े तो भट्ट सूअर आए। इसके बाद छोटे ऑटो आएं। टैक्सियां चलीं। फिर स्मार्ट बस चलीं। अब हम सफर तय कर रहे हैं तांगे से लेकर मेट्रो तक का। चलेगी – सीएम शिवराज ने कहा, पहले चलेगी, लेकिन जो हमने कहा था वो मजाक उड़ाते थे कि कहां मेट्रो हमारा मजाक उड़ाते थे कि कहां मेट्रो किया। पहले गड्ढों वाले मध्यप्रदेश से मेट्रो वाला हो गया है। मेट्रो में कार वाला, दोपहिया वाला भी इसमें सफर करेगा। इसमें सभी को एक सामान बना देगी। मेट्रो यहीं नहीं रूकेगी। इसका विस्तार कर मंडीदीप भी ले जाएंगे, इसके बाद सीहोर और विदिशा भी ले जाएंगे।
भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर सुभाष नगर स्टेशन पर उत्सव का माहौल है। यहां स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी बुलाया गया। साथ ही मेट्रो को देखने के लिए बढ़ी संख्या में लोग पहुंचें। मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, मध्य विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी धुरुनारायण सिंह, उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।

By MPHE

Senior Editor

Related Post