नई दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की दीवारों पर विवादित नारे लिखने का मामला सामने आया है. जेएनयू की दीवारों पर भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर को लेकर विवादित नारे लिखे गए हैं. ये नारे किसने लिखे हैं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ है. अब इसकी जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज की दीवारों पर विवादित बातें लिखी गई हैं. दीवारों पर लिखा गया है, ‘भगवा जलेगा, मोदी तेरी कब्र खुदेगी.’
इस तरह के नारे भी लिखे गए हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विवादित नारे नीली और लाल स्याही से लिखे गए हैं. वहीं यहां पर ‘फ्री कश्मीर’ और ‘आईओके (भारत अधिकृत कश्मीर)’ भी लिखा गया है. कुछ जगहों पर नीले रंग से इन्हें लिखा गया है.
दीवारों को साफ करने का निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीवारों पर भगवा, कश्मीर, मोदी को लेकर लिखे गए स्लोगन के पीछे कौन हैं, इसे लेकर जानकारी नहीं दी गई है. प्रशासन की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इन दीवारों को साफ कराने के निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही जांच को लेकर भी कहा गया है.
पहले भी लिखे जा चुके हैं विवादित नारे
बता दें कि इससे पहले भी जेएनयू में विवादित नारे लिखने का मामला सामने आ चुका है. यहां स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी जाति सूचक स्लोगन लिखे गए थे. तब लिखा गया था, ‘ब्राह्मण बनिया भारत छोड़ो, ब्राह्मण बनिया हम आएंगे बदला लेंगे.’ इसी तरह कुछ प्रोफेसर की नेम प्लेट पर भी काली स्याही पोती गई थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल की इस घटना के पीछे कौन था, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई थी.