संघ प्रमुख बोले- यह हिंदुओं का देश, जो सभी धर्मो का सम्मान करता है
नागपुर, एजेंसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि जिस मुद्दे पर इजराइल और हमास लड़ रहे हैं उस पर भारत में कभी झगड़ा हुआ ही नहीं। यह हिंदुओं का देश है, जो सभी धर्मों का सम्मान करता है । इस देश में, एक धर्म, संस्कृति है जो सभी संप्रदायों और आस्थाओं का सम्मान करती है। वह धर्म हिंदू धर्म है। मोहन भागवत शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे होने पर नागपुर में एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- आप पूरी दुनिया को देखें। हर जगह लड़ाई हो रही है। आपने रूस- यूक्रेन युद्ध, हमास-इजराइल युद्ध के बारे में सुना होगा हमारे देश में ऐसे मुद्दों पर कभी लड़ाई नहीं हुई। शिवाजी महाराज के समय में उस तरह की परिस्थिति बनी, लेकिन हमने धर्म के मुद्दे पर लड़ाई नहीं लड़ी क्योंकि हम हिंदू हैं और एक हिंदू ही ऐसा सोच सकता है।
हमने दूसरे धर्मों को भी बचाया : भागवत ने आगे कहा- इसका मतलब यह नहीं है कि हम अन्य सभी ( धर्मों) को अस्वीकार करते हैं। यह बताने की जरूरत है हमने मुसलमानों की भी रक्षा की है। केवल हिंदू ही ऐसा करते हैं। केवल भारत ही ऐसा करता है। दूसरों ने ऐसा नहीं किया है।