जयशंकर ईरान पहुँचकर लाल सागर में हो रहे हमलों पर क्या बोले

जयशंकर ईरान पहुँचकर लाल सागर में हो रहे हमलों पर क्या बोले
जयशंकर ईरान पहुँचकर लाल सागर में हो रहे हमलों पर क्या बोले

विदेश मंत्री जयशंकर ईरान दौरे पर है. सोमवार को विदेशमंत्री जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से भी मुलाकात की.

 

उन्होंने ईरानी विदेश मंत्री के साथ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार पोर्ट में भारत की भागीदारी को लेकर भी बातचीत की.

 

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “हाल ही में हिंद महासागर में समुद्री वाणिज्यिक यातायात की सुरक्षा के लिए ख़तरे तेज़ी से बढ़े है ”

 

“हमने भारत के आसपास के क्षेत्र में भी कुछ हमले देखे हैं. यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए बड़ी चिंता का विषय है. ज़ाहिर है इससे भारत के हितों को भी खतरा पैदा हो रहा है. इस तरह के हालात से किसी को फ़ायदा नहीं होगा. ”

विदेश मंत्री की ये टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब हूती ने अदन की खाड़ी में यमन के तट के पास एक अमेरिकी जहाज़ पर मिसाइल दागी. इससे एक दिन पहले अमेरिका ने दावा किया था कि हूती ने लाल सागर में अमेरिकी डिस्ट्रॉयर पर एंटी-क्रूज़ मिसाइल दागी है.

 

बीते सप्ताह अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन के हुती के कब्ज़े वाले इलाकों पर एयरस्ट्राइक लॉन्च की थी.

 

लाल सागर में जो भी कुछ हो रहा है भारत उस पर नज़र बनाए हुए है. भारतीय नौसेना ने उत्तर और मध्य अरब सागर सहित महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों में हालात को देखते हुए फ्रंटलाइन शिप की तैनाती बढ़ा दी है.