ICC World Cup 2023: विश्व कप 2023 से पहले रोहित शर्मा के सामने होगी यह बड़ी चुनौती

ICC World Cup 2023: नईदुनिया, इंदौर। भारतीय टीम आगामी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस पहले मैच से पहले टीम इंडिया के सामने अंतिम एकादश का संयोजन बैटाने के लिए दो अभ्यास मैचों में मौका रहेगा। टीम में इस समय चोट से वापसी कर फार्म में लौटे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इससे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के सामने कुछ अनसुलझे सवाल हैं। दो अभ्यास मैचों में से पहला मैच भारत को 30 सितंबर को इंग्लैंड से खेलना है। इसके बाद तीन अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड्स से खेलेगा।
download 2   इनमें से कुछ सवाल यह है कि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसे मौका मिलेगा, भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरेगा या चार तेज गेंदबाजों के साथ। इस टीम में ईशान किशन को जगह मिलेगी या नहीं। इस सभी सवालों के उत्तर भारतीय टीम के अभ्यास मैचों से हो जाएगी। विश्व कप में शुरुआत से पहले भारत को इंग्लैंड और नीदरलैंड्स से अभ्यास मैच खेलने हैं।