Breaking
Sat. Jun 22nd, 2024

मध्य प्रदेश में अगले हफ्ते से 24 घंटे खुलेंगे मॉल-मार्केट और रेस्टोरेंट, राजधानी समेत इन शहरों में लागू होगी व्यवस्था

By MPHE Jun 13, 2024
मध्य प्रदेश में अगले हफ्ते से 24 घंटे खुलेंगे मॉल-मार्केट और रेस्टोरेंट, राजधानी समेत इन शहरों में लागू होगी व्यवस्था
मध्य प्रदेश में अगले हफ्ते से 24 घंटे खुलेंगे मॉल-मार्केट और रेस्टोरेंट, राजधानी समेत इन शहरों में लागू होगी व्यवस्था

एमपी सरकार ने श्रम विभाग के बड़े फैसले को मंजूरी दी है. प्रदेश में अब 24 घंटे (24×7) मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, मेन मार्केट और बिजनेस सेंटर खुलेंगे. सबसे पहले यह सुविधा प्रदेश के नगर निगम और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में मिलेगी. सीएम मोहन यादव ने श्रम विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. अगले कुछ दिनों में इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा. इसका मतलब है अगले सप्ताह से ही मार्केट 24 घंटे खुलने लगेंगे.

देश का सातवां राज्य बनेगा एमपी

इस व्यवस्था के लागू होने के बाद एमपी देश का सातवां राज्य बन जाएगा है. इसके पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मेन मार्केट, बिजनेस सेंटर 24 घंटे खुल रहते हैं.

 

इन शहरों में सबसे पहले लागू होगी व्यवस्था

एमपी के श्रम विभाग के इस प्रस्ताव को तैयार किए जाने के बाद पहले भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में यह व्यवस्था लागू करने का विचार किया गया था. लेकिन बाद में इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में लागू करने का प्रस्ताव दिया गया है. अब इस प्रस्ताव पर श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने पिछले महीने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ बैठक में सैद्धांतिक सहमति ले ली है.

 

जीडीपी ग्रोथ को लेकर लिया गया फैसला

साल 2023-24 में एमपी की जीएसटी ग्रोथ 30 प्रतिशत रही. अनुमान है कि इस व्यवस्था के लागू होने से जीडीपी को और ग्रोथ मिलेगी. देर रात मॉल या रेस्टोरेंट में जाकर खरीददारी करने वालों से 18 प्रतिशत जीएसटी मिलने से सरकार का राजस्व बढ़ेगा. कमर्शियल एक्टिविटीज में बढ़ोतरी होगी और पर्यटकों का आकर्षण लेट नाइट बाजार की ओर बढ़ेगा. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर सरकार ये फैसला ले रही है.

By MPHE

Senior Editor

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *