Breaking
Sat. Jun 22nd, 2024

राहुल गांधी का कांग्रेस के ‘बब्बर शेरों’ के लिए वीडियो संदेश, कहा- अंतिम समय तक पोलिंग बूथ पर रखें नज़र

By MPHE May 30, 2024
राहुल गांधी का कांग्रेस के ‘बब्बर शेरों’ के लिए वीडियो संदेश, कहा- अंतिम समय तक पोलिंग बूथ पर रखें नज़र
राहुल गांधी का कांग्रेस के ‘बब्बर शेरों’ के लिए वीडियो संदेश, कहा- अंतिम समय तक पोलिंग बूथ पर रखें नज़र

लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण का प्रचार थमने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भरोसा जताया है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आख़िरी समय तक पोलिंग बूथ और स्ट्रॉन्ग रूम पर नज़र जमाए रखे.

 

राहुल गांधी ने वीडियो संदेश जारी करके कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया है.

 

उन्होंने कहा, “प्रचार ख़त्म हुआ. मैं देश की जनता को, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को, इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को, कांग्रेस पार्टी के जो बब्बर शेर हैं…आप सबको दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. इतना समर्थन दिया आप सबने, देश की जनता ने. हमारे कार्यकर्ता हर इंच के लिए लड़े.”

 

राहुल गांधी ने कहा, “मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे. हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार-बार भटकाने के प्रयास के बावजूद किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की आवाज़ उठाई.”

 

“हम ने मिलकर वैकल्पिक विज़न के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने कोने तक पहुंचाया.”

By MPHE

Senior Editor

Related Post