बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधी नगर से तो असम के डिब्रूगढ़ से सर्वानंद सोनोवाल अपनी किस्मत दोबारा आजमाएंगे.
16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रेदशों में से 195 सीटों पर निर्णय हुआ. 34 केंद्रीय और राज्य मंत्री इस सूची में है. लोकसभा अध्यक्ष का भी नाम है. दो पूर्व मुख्यमंत्री का भी नाम शामिल है.
इस सूची में 28 महिलाएं हैं, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार हैं. अनुसूचित जाति 27 और अनुसूचित जनजाति 18, पिछड़ा वर्ग 57 के उम्मीदवार हैं.
उत्तर प्रदेश से 51 सीटों की घोषणा की गई तो पश्चिम बंगाल की 20 सीटों, मध्यप्रदेश की 24 सीटों, गुजरात की 15 सीटों, राजस्थान 15 सीटों, केरल की 12 सीटों, तेलंगाना से 9, छत्तीसगढ़ से 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई.
वहीं दिल्ली में पांच, जम्मू-कश्मीर से दो, उत्तराखंड से तीन, अरुणाचल प्रदेश से दो, गोवा एक, त्रिपुरा एक अंडमान निकोबार और दमन दीव में एक एक सीटों की घोषणा होगी.बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदावारों की पहली सूची जारी कर दी है. देखें कौन कहां से चुनाव मैदान में है-
वाराणसीः नरेंद्र मोदी
गांधी नगरः अमित शाह
विदिशाः शिवराज सिंह चौहान
डिब्रूगढ़ः सर्वानंद सोनोवाल
बीकानेरः अर्जुन राम मेघवाल
जोधपुरः गजेंद्र सिंह शेखावत
अरुणाचल वेस्टः किरेन रिजिजू
गौतम बुद्ध नगरः महेश शर्मा
मथुराः हेमा मालिनी
आगराः सत्यपाल सिंह बघेल
फतेहपुर सिकरीः राजकुमार चाहर
एटाः राजवीर सिंह
शाहजहांपुरः अरुण कुमार सागर
खिरीः अजय मिश्रा टेनी
धौड़हड़ाः श्रीमती रेखा वर्मा
हरदोईः जयप्रकाश रावत
उन्नावः साश्री महाराज
अमेठीः स्मृति इरानी
लखनऊः राजनाथ सिंह
इटावाः रामशंकर कटेरिया
जालौनः भानू प्रसाद वर्मा
झांसीः अनुराग शर्मा
हमीरपुरः कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल
फतेहपुरः साध्वी निरंजन ज्योति
बारामतीः उपेंद्र सिंह रावत
फैजाबादः लल्लू सिंह
गोंडाः राजा भैया
गौरखपुरः रवि किशन
कुशीनगरः विजय कुमार दुबे
लालगंजः नीलम सोनकर
आजमगढ़ः दिनेश लाल यादव निरहुआ
सलेमपुरः रवींद्र कुशवाहा
जौनपुरः कृपा शंकर सिंह
चंदौलीः महेंद्र नाथ पांडे
कांतिः शुभेंदु अधिकारी
चांदनी चौकः प्रवीन खंडेलवाल
उत्तर पूर्वी दिल्लीः मनोज तिवारी
नई दिल्लीः बांसुरी स्वराज
पश्चिम दिल्लीः कमलजीत सहरावत
दक्षिण दिल्लीः रामवीर सिंह बिधुड़ी
रांचीः जमशेद सेठ
सिंहभूमः गीता कोड़ा