Breaking
Mon. Apr 29th, 2024

संसद की सुरक्षा में सेंध के अभियुक्तों ने कहा- बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर

By MPHE Feb 1, 2024
संसद की सुरक्षा में सेंध के अभियुक्तों ने कहा- बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर
संसद की सुरक्षा में सेंध के अभियुक्तों ने कहा- बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के छह में से पाँच अभियुक्तों ने बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्ज़ी दाख़िल कर ये बताया है कि उन्हें बिजली के झटके देकर टॉर्चर किया जा रहा है और 70 कोरे पन्नों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए हैं.

इस याचिका में अभियुक्तों ने कहा है कि “उनसे यूएपीए के तहत अपराध करने और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से संबंध होने जैसे कबूलनामों पर भी हस्ताक्षर करवाए गए हैं.”

अभियुक्तों ने कहा है कि इनमें से दो लोगों से “जबरन एक कागज़ पर ये लिखवाया गया है कि उनका एक राजनीतिक पार्टी/ विपक्षी पार्टी के नेता से संबंध है.”

ये अर्ज़ी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, ललित झा, अमोल शिंदे और महेश कुमावत की ओर से दाख़िल की गई है.

By MPHE

Senior Editor

Related Post