यमन के हूती विद्रोहियों पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमलों के बाद मध्य पूर्व में नाज़ुक होते जा रहे हालात के बीच ख़बर आई है कि भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ईरान यात्रा पर जाने वाले हैं.
एस. जयशंकर 15 जनवरी को ईरान जाकर वहां के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन से मुलाक़ात करेंगे.
उनका यह दौरा ऐसे समय होने वाला है, जब इसराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग के पूरे मध्य-पूर्व में फैलने का ख़तरा बना हुआ है.
एक ओर इसराइल अंतरराष्ट्रीय अपीलों और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को नज़रअंदाज़ कर लगातार ग़ज़ा पर हमले कर रहा है, दूसरी ओर उत्तर में लेबनान की सीमा पर चरमपंथी संगठन हिज़बुल्लाह के साथ भी उसकी झड़पें जारी हैं.