Weather Today : गलन वाली ठंड से नए साल की शुरुआत, शीतलहर की चपेट में आधा भारत; अगले दो दिन ‘कोल्ड डे’

Weather Today : गलन वाली ठंड से नए साल की शुरुआत, शीतलहर की चपेट में आधा भारत; अगले दो दिन ‘कोल्ड डे’
Weather Today : गलन वाली ठंड से नए साल की शुरुआत, शीतलहर की चपेट में आधा भारत; अगले दो दिन ‘कोल्ड डे’

नए साल की शुरुआत हाड़ को कंपा देने वाली ठंड से हुई है। मंगलवार को सुबह छह बजे के आसपास पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा से लेकर दक्षिणी उत्तराखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के उपर हिमालयी क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में नजर आए, लेकिन दिन निकलने के साथ धीरे-धीरे कोहरा कुछ कम हुआ तो बर्फीली हवाओं के चलते पूरा आधा भारत शीतलहर की चपेट में आ गया। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर स्थानों में पहले से ही शून्य से नीचे चल रहा पारा और गिर गया है। पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्र भी पारा माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में अगले दो दिन कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है। वहीं, अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। जनवरी से मार्च के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक मौसमी वर्षा होने का अनुमान है, लेकिन सुदूर दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र, सुदूर उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है।