Breaking
Mon. May 6th, 2024

पेट्रोल – डीजल की आपूर्ति, कानून व्यवस्था बनाए रखने एसडीएम- कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात

By MPHE Jan 1, 2024
पेट्रोल – डीजल की आपूर्ति, कानून व्यवस्था बनाए रखने एसडीएम- कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात
पेट्रोल – डीजल की आपूर्ति, कानून व्यवस्था बनाए रखने एसडीएम- कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात

जिला प्रशासन द्वारा ड्राईवरों की हडताल के मद्देनजर पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ऑयल और गैस डिपो एवं सडक मार्ग पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी जिले में पदस्थ सभी एसडीएम तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को दी गई है।

इस बारे में अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है । आदेश में कहा गया है कि सभी एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे । एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र का पुलिस अधिकारियों के साथ नियमित भ्रमण करने के  तथा कानून व्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण हर गतिविधि की सूचना तत्काल अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर, रांझी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ग्रामीण तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम में देने के निर्देश भी अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में दिये गये हैं ।

By MPHE

Senior Editor

Related Post