जबलपुर (हिन्दी एक्सप्रेस)।नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह से प्रदेश के लोगों को बिजली 3.86 फीसदी महंगी मिल सकती है। मध्य प्रदेश नियामक आयोग ने मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की सौंपी टैरिफ पिटीशन स्वीकार कर ली है। बिजली कंपनियों ने 2046 करोड़ रुपये की भरपाई के लिए बिजली दरें बढ़ाने की अनुमति आयोग से मांगी है। आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस टैरिफ पर दावे- आपत्तियां बुलाकर 29 जनवरी को जबलपुर, 30 जनवरी को भोपाल और 31 जनवरी को इंदौर में जनसुनवाई करेगा। इसके बाद बिजली दरें बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिजली दरों में मामूली वृद्धि की जा सकती है। पिछले साल 1.65 फीसदी महंगी हुई थी बिजली कंपनियों ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए बिजली 3.20 फीसदी महंगी करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन आयोग ने सिर्फ 1.65 महंगी करने की अनुमति दी थी। 55 हजार रुपये की बजाई जरुरत आयोग की अधिकृत जानकारी के अनुसार, बिजली कंपनियों ने पिटीशन में बताया कि उन्हें बिजली कंपनियां चलाने के लिए 55 हजार 72 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी। जबकि बिजली से 53 हजार 26 करोड़ रुपये राजस्व का अनुमान है। ऐसे में 2,046 करोड़ के अंतर की भरपाई के लिए दरों में वृद्धि किया जाना है। इसमें घरेलू श्रेणी का 300 यूनिट के ऊपर वाला टैरिफ स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव शामिल किया गया है। इसकी जगह 151-300 यूनिट टैरिफ को 151 यूनिट से ऊपर प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा दस अन्य संशोधन किए गए हैं।
Related Posts
भाजपा संभागीय कार्यालय में हुए हंगामे की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगाई: पार्टी हाईकमान का रुख भी गंभीर
जबलपुर(सिटी डेस्क)। उत्तर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के बाद प्रदेश प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ…
Important Information Bargi Dam Date 01/10/2023
The level of Bargi Dam at 6 am is 423.00 meters. To control the water level, as per the instructions…
मतदाताओं के सुख-दुख में परिवार के सदस्य जैसे शामिल हुआ : विनय सक्सेना
जबलपुर। उस विचार जबलपुर उत्तर विधानसभा के विधायक विनय सक्सेना ने मध्य प्रदेश हिंदी एक्सप्रेस से बातचीत में व्यक्त किए।…