Breaking
Mon. May 6th, 2024

सीटों को लेकर कांग्रेस में मशक्कत, कब होगी सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात?

By MPHE Dec 30, 2023
सीटों को लेकर कांग्रेस में मशक्कत, कब होगी सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात?
सीटों को लेकर कांग्रेस में मशक्कत, कब होगी सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात?

विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के घटक दलों की ओर से कांग्रेस पर दबाव है कि सीटों के बंटवारे का फैसला जल्द से जल्द हो। कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर तालमेल करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। इसमें अशोक गहलोत भूपेश बघेल सलमान खुर्शीद व मोहन प्रकाश जैसे नेताओं को रखा है। विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के घटक दलों की ओर से कांग्रेस पर दबाव है कि सीटों के बंटवारे का फैसला जल्द से जल्द हो। साथ ही अपने-अपने कोटे की सीटों को लेकर परोक्ष दावा भी ठोका जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस भी अपनी अंदरूनी चर्चा में तेजी से जुटी है। कांग्रेस ने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा शुरू होने से पहले ऐसी सभी जिताऊ सीटों को लेकर राज्यवार ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को भी इसे लेकर राज्यों के पदाधिकारियों के साथ ही लंबी चर्चा की है। कांग्रेस के महाराष्ट्र और झारखंड से आए वरिष्ठ नेताओं ने जो संकेत दिए है, उसके तहत वह सिर्फ उन्हीं सीटों को लेकर दावेदारी करेंगे, जो जीत सकते हैं। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि हमारा पहला लक्ष्य भाजपा को हराने का है। फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं उसमें पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में पार्टी को कम सीटों पर समझौता करना पड़ सकता है। इन राज्यों में वैसे भी कांग्रेस की स्थिति बेहतर नहीं है। इसके बदले कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश,कर्नाटक,असम, हरियाणा व उत्तराखंड जैसे नौ राज्यों की करीब 152 सीटों पर लड़ने का मौका मिलेगा।

By MPHE

Senior Editor

Related Post