Breaking
Thu. May 9th, 2024

महिंद्रा एंड महिंद्रा पर 56 लाख रुपये का जुर्माना, कंपनी देगी चुनौती

By MPHE Dec 30, 2023
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर 56 लाख रुपये का जुर्माना, कंपनी देगी चुनौतीImage Source- ABP news
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर 56 लाख रुपये का जुर्माना, कंपनी देगी चुनौती

नई दिल्ली, एजेंसी। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड पर अपने दोपहिया कारोबार के संबंध में जीएसटी से पहले की व्यवस्था में उपलब्ध इनपुट सेवा वितरक क्रेडिट को गलत तरीके से जीएसटी-तंत्र में आगे बढ़ाने के लिए 56 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, खंड-4, अहमदाबाद दक्षिण के कार्यालय के सहायक आयुक्त से महिंद्रा टू-व्हीलर्स लिमिटेड (एमटीडब्ल्यूएल) के दोपहिया वाहन कारोबार के संबंध में 56,04,246 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश मिला है। इस कारोबार को एमटीडब्ल्यूएल से अलग कर एमएंडएम में विलय कर दिया गया था। इसमें कहा गया, आदेश इस आधार पर पारित किया गया है कि जीएसटी-पूर्व तंत्र में उपलब्ध इनपुट सेवा वितरक (आईएसडी) क्रेडिट की शेष राशि गलत तरीके से जीएसटी-तंत्र में आगे बढ़ाई गई थी। कंपनी ने कहा है कि मूल्यांकन के आधार पर अपील दायर की जाएगी और उसे अपीलीय स्तर पर अनुकूल परिणाम की उम्मीद है और उसे नहीं लगता कि उक्त आदेश से कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव पड़ेगा।

By MPHE

Senior Editor

Related Post