मार्च तक पूरा हो जाएगा काम
जबलपुर (हिन्दी एक्सप्रेस)। आईटी पार्क के लिये बन रही दूसरी बिल्डिंग का काम अंतिम चरण में है। सबकुछ ठीक रहा तो इसका लोकार्पण मार्च के पहले कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एक लाख 20 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल की दूसरी टेक्नोपार्क बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो गया है, फिनिशिंग वर्क जारी है। इसमें एक साथ 25 छोटी और बड़ी कंपनियां काम करेंगी, जिससे हजारों स्थानीय युवाओं को काम मिलेगा। जो कंपनियां यहां काम करेंगी, उनके हिसाब से फिनिशिंग वर्क होगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीएसईडीसी) ने हाउसिंग बोर्ड से दूसरी टेक्नोपार्क बिल्डिंग का निर्माण कराया है। इस इमारत को बनकर छह माह पहले ही तैयार हो जाना था लेकिन तकनीकी बाधाओं के चलते काम में देरी हो गई थी। अब अंतिम दौर का काम बचा है। जिम्मेदारों का कहना है कि मार्च के पहले काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद कंपनियां अपना काम शुरू कर सकती हैं। इनके आवंटन के लिए अभी से बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। अनुमान के मुताबिक नये फेज के लोकार्पण के बाद करीब ढाई हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। सभी छह मजिलों के स्लैब पूरे बरगी हिल्स आईटी पार्क की दूसरी टेव्नसनोपार्क इमारत को निर्माण एजेंसी मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड मार्च तक एमपीएसईडीसी को हेंडओवर करेगा। जानकारी के मुताबिक सभी छह मंजिलों पर स्लैब पड़ चुका है। अभी फिनिशिंग वर्क हो रहा है। इसमें फर्श बनाना, टाइल्स लगाना, लिफ्ट का काम और रंगाई-पुताई के साथ ही बिजली और पानी के लिए अंडरग्राउंड लाइन पर काम होगा। इस काम को पूरा करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है। आईटी कंपनियां जबलपुर हो रही आकर्षित आईटी कंपनियां ऐसे स्थान को प्राथमिकता देती हैं, जहां सेटअप कास्ट कम हो और दक्ष युवाओं की टीम आसानी से उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य के साथ जबलपुर में आईटी पार्क की शुरुआत की गई थी। जबलपुर के आईटी पार्क की पहचान पूरे देश बढ़ी है। माना जा रहा है नई बिल्डिंग में कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कंपनिया अपना काम शुरु कर सकती है। जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को काम मिलेगा, साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।