Breaking
Sun. May 19th, 2024

महाकाल लोक घूमने न्यू ईयर पर लगेगी अलग से लाइन, पचमढ़ी में टेंट सिटी

By MPHE Dec 28, 2023
महाकाल लोक घूमने न्यू ईयर पर लगेगी अलग से लाइन, पचमढ़ी में टेंट सिटी
महाकाल लोक घूमने न्यू ईयर पर लगेगी अलग से लाइन, पचमढ़ी में टेंट सिटी

उज्जैन, एजेंसी। न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 2024 का वेलकम करने के लिए मध्यप्रदेश के टूरिस्ट प्लेस में आपके लिए बहुत कुछ खास है। पचमढ़ी में पहली बार जंगल में नाइट स्टे के लिए टेंट सिटी बनाई गई है। हनुवंतिया में 31st की नाइट रॉक बैंड को बुलाया गया है। गणगौर नृत्य की परफॉर्मेंस भी होगी। मांडू में 31 की नाइट पहली बार गाला डिनर होने जा रहा है। G-20 समिट के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्राध्यक्षों को गाला डिनर पर आमंत्रित किया था। गाला डिनर उसे कहते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मेहमानों को पार्टी दी जाए। जबकि, गाला नाइट में डिनर के साथ डांस और एंटरटेनमेंट का भी इंतजाम होता है। उधर, धर्म नगरी उज्जैन में यह पहली बार होगा, जब महाकाल लोक घूमने वालों के लिए अलग लाइन लगेगी। ऐसे भक्त, जिन्हें सिर्फ महाकाल लोक में जाना है, वे चार धाम मंदिर से अलग लाइन में लगकर पिनाकी गेट से महाकाल लोक में प्रवेश कर सकेंगे। इसी गेट से बाहर आ सकेंगे। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं को चारधाम से प्रवेश मिलेगा। शक्तिपथ होते हुए महाकाल लोक में प्रवेश कर सकेंगे। फैसिलिटी सेंटर और फिर टनल होते हुए गणेश मंडपम से दर्शन कर निर्मल्य द्वारा से बाहर होंगे। गणेश मंदिर और फिर हरसिद्धि मंदिर से वापस चारधाम मंदिर पहुंचेंगे। उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए जूते स्टैंड, पानी, पाकिंग, शेल्टर की व्यवस्था की जाएगी। भजन मंडली के भी इंतजाम किए जाएंगे। साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। त्रिवेणी संग्रहालय और मंदिर परिसर में मेडिकल कैम्प की व्यवस्था कर रहे हैं। भक्तों को महाकाल मंदिर दर्शन के लिए करीब 1 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। बैरिकेड से महाकाल लोक होते हुए महाकाल मंदिर में एंट्री दी जाएगी। बेगमबाग से प्रवेश कर यहीं बनी पार्किंग में गाड़ी पार्क कर सकेंगे। निर्माल्य गेट से इन्हें एंट्री मिलेगी। 1 जनवरी को शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी। दरअसल, 250 रुपए देकर शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालु एक दिन यह व्यवस्था का उपयोग नहीं कर पाएंगे। हिल स्टेशन पचमढ़ी में % पचमढ़ी उत्सव% 29 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी तक चलेगा। धूपगढ़ पर योग से नए साल का आगाज होगा। एडवेंचर, वाटर और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, बोनफायर, नाइट कैंप के इवेंट भी होंगे। नए साल की खुशियां मनाने के लिए पर्यटकों ने यहां सरकारी और प्राइवेट होटलों में एडवांस बुकिंग कराना शुरू कर दी है। टूरिस्ट अगर होटलों को छोड़कर जंगल में नेचर के बीच नाइट स्टे करना चाहते हैं तो उनके लिए यहां हनुवंतिया के जलमहोत्सव की तरह टेंट सिटी तैयारी गई है। झील किनारे टेंट सिटी में 11 कॉटेज तैयार किए गए हैं। इनमें से 5 बुक हो चुके हैं। कॉटेज में मोबाइल चार्जिंग, स्टडी टेबल, बेड, वेस्टर्न लैटबाथ, गीजर और दूसरी ऐसी भी फैसिलिटीज दी जाएंगी, जो होटल्स में दी जाती हैं। कॉटेज में एक रात रुकने का किराया 5000 रुपए है। फैमिली, कपल और दोस्तों के ग्रुप भी यहां ठहर सकते हैं। कॉटेज 2026 तक के लिए लगाए गए हैं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post