जबलपुर (हिन्दी एक्सप्रेस) । मेयर इन कांउसिल की बैठक बुधवार को अपरान्ह 04:00 बजे से निगम परिसर स्थित महापौर कक्ष में महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शहर विकास को लेकर अनेक महात्वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक में मेयर इन काउंसिल के द्वारा शहर के तीन तालाबों क्रमशः रानीताल, सूपाताल, एवं गंगासागर तालाब का 9 करोड़ रूपये की लागत से सौन्दर्याकरण करने के लिए डी.पी. आर. की मंजूरी देकर शासन की ओर प्रेषित करने की कार्यवाही की गयी। बैठक में एक और बड़ा निर्णय लिया गया जिसमें प्रथम चरण में निगम के छोटे-बड़े सभी 94 बाजारों में से अभी 10 मार्केट को एकरूपता के साथ खूबसूरत दिखने के लिए पिंक मार्केट बनाया जायेगा। इसी प्रकार निगम में कम होते अधिकारियों कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के 4 अनुभवि एवं वरिष्ठ अधिकारियों का 6 माह का एक्टेंशन प्रस्ताव पारित किया गया। इन 4 अधिकारियों में क्रमशः अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, उपायुक्त राजस्व पी.एन. सनखेरे, कार्यपालन यंत्री आर. के. गुप्ता, एवं आदित्य शुक्ला, के नाम शामिल हैं। इसके साथ-साथ एम.आई.सी. की बैठक में शहर का सबसे बड़ा शहरी वन क्षेत्र डुमना नेचर पार्क में तेंदुआ सफारी पर भी हुई चर्चा और सभी विषय विशेषज्ञों से सलाह मशविरा किया जाकर लिया जायेगा निर्णय। नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की जी.पी. एफ. राशि पर ब्याज दर और संस्कृत महाविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के संबंध में चर्चा की गयी तथा अधिकारियों को • कार्यवाही करने के लिए दिये निर्देश। मेयर इन काउंसिल की बैठक में उपरोक्त प्रस्तावों के अलावा फ्लाई ओव्हर निर्माण में अधिग्रहित किये गए निर्मित भवनों, भू-खण्डों, दीवारों की गणना की गई क्षतिपूर्ति राशि की स्वीकृति दी गयी। इसी प्रकार लीज नवीनीकरण के भी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके साथ- साथ योजना और सूचना प्रौद्योगिक विभाग के अंतर्गत प्राप्त अमृत योजना फेस-2 के कार्यों की भी मंजूरी दी गयी। बैठक के अंत में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही शहर में 284 करोड़ रूपये की लागत से हर घर नर्मदा जल की योजना क्रियान्वित होंगी, वहीं भारत माता मंदिर, प्रदेश का सबसे ऊँचा राष्टिय ध्वज, स्वच्छ नर्मदा योजना आदि के कार्य बहुत तेज प्रगति पर है और जनवरी यानी नए साल से माँ नर्मदा में एक बूंद भी गंदे पानी का बहाव नहीं होगा। बैठक में एम.आई.सी. सदस्य सर्वश्री शेखर सोनी, श्रीमती एकता गुप्ता, श्रीमती हेमलता सिंह सिंगरौल, अमरीश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवी, गुलाम हुसैन, मनीष पटैल, दिनेश तामसेतवार, श्रीमती लक्ष्मी गोटिया, एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, के साथ-साथ सचिव एम.आई.सी. खूबचंद पाण्डेय एवं अन्य सभी विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
गढ़ा गोंडवाना का ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह सम्पन्न
जबलपुर, का.सं. गढ़ा का प्राचीन दशहरा चल समारोह अपनी आन बान शान के साथ रामलीला समिति गढ़ा नेतृत्व में संकट…
जबलपुर में भारी उलटफेर के बीच भाजपा खेमे में खुशी, कांग्रेस में मायूसी
जबलपुर। रविवार सुबह सात बजे से शुरू हुई मतगणना दोपहर डेढ़ बजे तक अपने 10वें से लेकर 13वें राउंड तक में…
सुबह 9 बजे या उसके बाद लगेंगी स्कूल. कलेक्टर ने जारी किया आदेश.
जबलपुर – कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी…