आधी रात से लेकर अल सुबह तक जिले भर में चप्पे-चप्पे पर अपराधियों की तलाश में घूमी पुलिस

आधी रात से लेकर अल सुबह तक जिले भर में चप्पे-चप्पे पर अपराधियों की तलाश में घूमी पुलिस
आधी रात से लेकर अल सुबह तक जिले भर में चप्पे-चप्पे पर अपराधियों की तलाश में घूमी पुलिस

पकड़े गए कई वर्षों से फरार 200 से अधिक वारंटी

जबलपुर (हिन्दी एक्सप्रेस)। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु 28 दिसंबर की रात्रि 12 बजे से आज तड़के 5 बजे तक पुलिस द्वारा शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी। कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फ्रार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे । टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त मे 66 गैर म्यादी वारिटयों एवं 131 गिरफ्तारी वारंटियों को तथा लंबित मामलो मे फ्रार 07 आरोपियों को पकड़ा गया उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक ने स्वयं थाना पाटन, कटंगी, मझौली, सिहोरा, गोसलपुर, पनागर, अधारताल, गोहलपुर क्षेत्र एवं थाने का रात्रि 12 बजे से प्रातः 05 बजे तक भ्रमण करते हुए कांबिंग गश्त के दौरान की जा रही धरपकड़ की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया तथा देर रात आने जाने वालों को रोककर स्वयं पूछताछ भी की।