नई दिल्ली। पीएम मोदी ने देश के युवाओं से देश के लिए जीने जुटने और जूझने का आवाह्न करते हुए कहा कि भारत के निर्माण के लिए युवा आगे आएं। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत के सामर्थ्य की पराकाष्ठा का प्रचंड प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए हमें पंच प्राणों पर चलना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा हमें एक पल भी गंवाना नहीं है एक पल भी ठहरना नहीं है। पीएम मोदी ने देश के युवाओं से देश के लिए जीने जुटने और जूझने का आवाह्न करते हुए कहा कि भारत के निर्माण के लिए युवा आगे आएं। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत के सामर्थ्य की पराकाष्ठा का प्रचंड प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए हमें पंच प्राणों पर चलना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा हमें एक पल भी गंवाना नहीं है एक पल भी ठहरना नहीं है। पीएम मोदी ने युवाओं से की विशेष अपील प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा हमें एक पल भी गंवाना नहीं है, एक पल भी ठहरना नहीं है। देश को बेहतर बनाने के लिए, विकसित बनाने के लिए जीना है, जुटना है, जूझना है और विजयी होकर निकलना है। प्रधानमंत्री ने देश की अपार युवा शक्ति की असीमित क्षमता का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत जिस कालखंड से गुजर रहा है वह युगों- युगों में एक बार आता है। आज भारत दुनिया के उन देशों में से है जो देश सबसे ज्यादा युवा देश है। ये विशाल युवा शक्ति देश को जिस ऊंचाई पर ले जा सकती है, वो कल्पना से भी परे है। हालांकि, प्रधानमंत्री ने युवाओं को आगे आकर देश के लिए जुटने, जूझने का आवाह्न करने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने, फिट रहने की भी नसीहत दी। साथ ही युवाओं में नशा व ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्र व समाज को इस ओर ध्यान देने की जरूरत बताई। प्रधानमंत्री ने ये बातें दिल्ली प्रगति मैदान के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के संबोधन में कहीं।