Breaking
Mon. May 20th, 2024

सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा विभाग बंटवारे पर भी बातचीत

By MPHE Dec 26, 2023
सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा विभाग बंटवारे पर भी बातचीतMadhya Pradesh state location within India 3d isometric map
सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा विभाग बंटवारे पर भी बातचीत

भोपाल, एजेंसी। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक आज मंत्रालय में हुई। इसमें सीएम ने मंत्रियों के साथ सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा की। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने 6 महीने के लिए कामकाज की गाइडलाइन तय की है, इस बारे में भी मंत्रियों को जानकारी दी गई। सूत्रों के मुताबिक, विभागों के बंटवारे पर भी बातचीत हुई। बैठक के बाद कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ व्यक्तिगत मुलाकात की। यह डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की दूसरी बैठक थी। 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ पहली कैबिनेट मीटिंग की थी। मुख्यमंत्री आज शाम को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा भी करने वाले हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट का विस्तार सोमवार को किया है। अब कुल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। सोमवार को 28 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। दो उप मुख्यमंत्रियों ने 13 दिसंबर को यादव के सीएम पद की शपथ लेने के साथ शपथ ग्रहण कर ली थी। अब जबकि पूरी कैबिनेट गठित हो गई है तो सीएम विभागों के बंटवारे का काम भी पूरा करने में जुटे हैं। यह तय है कि सामान्य प्रशासन विभाग सीएम अपने पास रखेंगे और बाकी विभागों को उप मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के बीच बटिंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा पर रहेगा जोर-विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेशभर में शुरू हो चुकी है। अब मंत्रियों की जिम्मेदारी तय होगी कि वे जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए काम करें। इसके लिए लोगों से संवाद और उनको सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने केंद्र के लिए कहा जाएगा, ताकि चुनाव के पहले सभी लोकसभा क्षेत्रों में 100 प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ मिल सके।

By MPHE

Senior Editor

Related Post