Breaking
Thu. May 9th, 2024

प्रदेश के कई जिलों में दो दिन हल्की बारिश का अनुमान

By MPHE Dec 31, 2023
प्रदेश के कई जिलों में दो दिन हल्की बारिश का अनुमान
प्रदेश के कई जिलों में दो दिन हल्की बारिश का अनुमान

भोपाल, एजेंसी। साल 2023 के आखिरी दिन रविवार को मध्यप्रदेश में मौसम बदला रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी से प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में घना कोहरा रहेगा। कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। भोपाल में 1 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे पहले शनिवार-रविवार को दतिया, नौगांव और खजुराहो सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। मौसम केंद्र, भोपाल के अनुसार अगले दो दिन में ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में भी बूंदाबांदी होने का अनुमान है। 4 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं। इसके बाद कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो सकती है। ग्वालियर-चंबल संभाग पिछले एक सप्ताह से घने कोहरे के आगोश में है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही भोपाल, रीवा, सतना, मऊगंज, सीहोर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में मध्यम से घना कोहरा रहेगा। मध्यप्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो शनिवार को ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 27.9 डिग्री, इंदौर में 28.9 डिग्री, जबलपुर में 24.8 डिग्री और उज्जैन में पारा 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को प्रदेश में सबसे ठंडा खजुराहो रहा। नौगांव और सतना में अधिकतम 20 डिग्री से कम तापमान रहा। टीकमगढ़, सीधी, रीवा, पचमढ़ी, दमोह, मलाजखंड, नरसिंहपुर में अधिकतम टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। वहीं, गुना, रायसेन, उमरिया, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, शाजापुर, धार, मंडला में अधिकतम पारा 28 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

By MPHE

Senior Editor

Related Post