नई दिल्ली, एजेंसी। सऊदी अरब अब आईपीएल में हिस्सेदारी करना चाहता है। मिली जानकारी के अनुसार सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे आकर्षक आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने 30 अरब डॉलर की वैल्यू वाले आईपीएल को होल्डिंग कंपनी में बदलने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों से बात भी की है। मी?डिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत तब हुई जब सऊदी क्राउन प्रिंस सितंबर में भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आये थे । इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब ने लीग में 5 बिलियन डॉलर तक निवेश करने और अन्य देशों में विस्तार में मदद करने का प्रस्ताव दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल इकोसिस्टम का मूल्य 87,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 92,500 करोड़ रुपये हो गया है, जो लगभग 6.3 प्रतिशत की वृद्धि है। अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में यह 10.9 बिलियन डॉलर से 11.2 बिलियन डॉलर की वृद्धि दर्शाता है । जो ? कि लगभग 3.3 प्रतिशत की वृद्धि है । आईपीएल हमेशा से ही क्रिकेट बिजनेस और मनोरंजन का समागम रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल भी कोई अपवाद नहीं था, क्योंकि लीग ने टेलीविजन और डिजिटल दोनों प्लेटफार्मों पर दर्शकों को आकर्षित करना जारी रखा। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) इंडिया के अनुसार, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल प्रसारण ने 427.1 बिलियन मिनट के प्रभावशाली देखने के समय के साथ 505 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया। डिजिटल मोर्चे पर, जिओसिनेमा ने बताया कि 449 मिलियन दर्शकों ने उसके प्लेटफॉर्म को देखा, जिसमें 126 मिलियन से अधिक दर्शकों ने आईपीएल एक्शन का आनंद लेने के लिए कनेक्टेड टीवी विकल्प चुने ।
Related Posts
पंड्या के लिए आसान नहीं रहेगी मुम्बई इंडियंस की कप्तानी
बुमराह, सूर्या जैसे सीनियरों से तालमेल में आयेगी परेशानी नई दिल्ली, एजेंसी। आईपीएल के 2024 सत्र में मुम्बई इंडियंस की…
भारत के खाते में कुल 62 मेडल, 10वें दिन कितने मेडल होंगे पक्के
नई दिल्ली. चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स का आज 10वां दिन है. भारतीय टीम का इस मेगा…
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर तैयार हैं जम्पा
नई दिल्ली, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के लिए तैयार हैं। जम्पा…