Breaking
Wed. May 1st, 2024

इजराइली सैनिकों ने बुल्डोजर से रौंदे फिलिस्तीनियों के शव

By MPHE Dec 24, 2023
इजराइली सैनिकों ने बुल्डोजर से रौंदे फिलिस्तीनियों के शव
इजराइली सैनिकों ने बुल्डोजर से रौंदे फिलिस्तीनियों के शव

तेल अवीव, एजेंसी। इजराइली सेना लगातार गाजा के अस्पतालों पर हमले कर रही है। ष्टहह की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते इजराइली सेना ने कमल अदवान अस्पताल में हमले किए थे। यहां के स्टाफ और पेशेंट्स ने बताया कि सैनिकों ने बुल्डोजर से फिलिस्तीनियों के शव हटाए। आतंकी होने के शक में कई डॉक्टरों पर गोली चलाई। एक स्टाफ ने कहा- व्हीलचेयर पर एक बीमार पेशेंट बैठा था। सेना का कुत्ता उसे नोचता रहा लेकिन सैनिकों ने कुत्ते को ऐसा करने से नहीं रोका। सेना ने इस अस्पताल में 8 दिन ऑपरेशन चलाया। सेना का कहना है कि यह अस्पताल हमास का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर है। अल जजीरा ने कमल अदवान अस्पताल की यह तस्वीर जारी की। इसमें कैंपस में बुल्डोजर के पहिए के निशान दिख रहे हैं। अल जजीरा ने कमल अदवान अस्पताल की यह तस्वीर जारी की। इसमें कैंपस में बुल्डोजर के पहिए के निशान दिख रहे हैं। अस्पताल के बाल चिकित्सा सेवा प्रमुख होसाम अबू सफिया ने कहा- सैनिकों ने कब्रें खोदीं और शवों को बुलडोजर से घसीटा, फिर इन्हें बुलडोजर से कुचल दिया। इसके पहले इजराइली टैंकों ने कब्रिस्तान में कब्रों को रौंदा था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली टैंकों ने शाजाये शहर के ट्यूनीशियाई कब्रिस्तान, जबलिया के अल-फलूजा कब्रिस्तान समेत 6 कब्रिस्तानों को तबाह कर दिया। फुटेज जबालिया के अल- फलूजा कब्रिस्तान का है। इसमें इजराइली टैंकों के गुजर जाने से हुई तबाही दिख रही है। इजराइली सेना ने हमास और इस्लामिक जिहाद से जुड़े करीब 200 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है।

By MPHE

Senior Editor

Related Post