Breaking
Wed. May 1st, 2024

हाफिज सईद का बेटा चुनाव लड़ेगा

By MPHE Dec 26, 2023
हाफिज सईद का बेटा चुनाव लड़ेगा
हाफिज सईद का बेटा चुनाव लड़ेगा

लाहौर, एजेंसी। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा ताल्हा सईद पाकिस्तान में सांसद बन सकता है। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक ताल्हा लाहौर की – 127 सीट से चुनावी मैदान में उतर रहा है और इसके लिए नॉमिनेशन फाइल कर चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक ताल्हा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है। माना जाता है कि इस पार्टी को तमाम फंडिंग हाफिज सईद के अनजान सोर्सेस से ही मिलती है। यहां याद रखने वाली बात ये है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी का नाम भी सईद की पार्टी से मिलता-जुलता है। नवाज की पार्टी का नाम (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) है। पाकिस्तान में जनरल इलेक्शन 8 फरवरी 2024 को होंगे। पार्टी का प्रेसिडेंट कोई और नेताः हाफिज सईद इस वक्त कथित तौर पर जेल में है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स और यहां तक कि पाकिस्तानी जर्नलिस्ट्स खुलासा कर चुके हैं कि सईद जेल में नहीं है, बल्कि वो अपने घर में ही है। एक बार उसके घर के बाहर हमला भी हुआ था। इस मामले की अब तक जांच चल रही है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ‘द डॉन’ की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया- हाफिज मोहम्मद सईद का बेटा ताल्हा भी 8 फरवरी 2024 को होने वाले जनरल इलेक्शन में कैंडिडेट होगा। ताल्हा PMML के टिकट पर लाहौर की इ-127 सीट से चुनाव लड़ रहा है और नॉमिनेशन पेपर्स सब्मिट कर चुका है। इस पार्टी का प्रेसिडेंट खालिद मसूद सिंधू है। वो ह्र- 130 सीट से चुनाव लड़ रहा है और यहां उसका मुकाबला पूर्व प्रधानमंत्री और के सुप्रीमो नवाज शरीफ से है। ताल्हा की पार्टी का चुनाव चिह्न कुर्सी है। ताल्हा आतंकियों को भर्ती करने, धन जुटाने के अलावा भारत और अफगानिस्तान में भारतीय हितों पर हमलों की योजना बनाता रहा है। पाकिस्तान में उसकी आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। अपनी सभाओं में ताल्हा भारत, इजराइल, अमेरिका और पश्चिमी देशों के खिलाफ जेहाद की धमकी देता रहा है। सभी सीटों पर होंगे सईद के प्रत्याशीः मीडिया से बातचीत में PMML के प्रवक्ता ताबिश कय्यमूम ने कहा- हम नेशनल असेंबली (भारत में जैसे लोकसभा) की सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारने जा रहे हैं। इसके अलावा चारों राज्यों की सभी विधानसभा सीटों पर भी PMML के प्रत्याशी होंगे। आप यकीन मानिए कि इस चुनाव में हम बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं। लिहाजा, हर सीट पर हमारे कैंडिडेट होंगे।

By MPHE

Senior Editor

Related Post