प्रियंका गांधी से मिले पूनिया-साक्षी

प्रियंका गांधी से मिले पूनिया-साक्षी
प्रियंका गांधी से मिले पूनिया-साक्षी

रेवाड़ी, एजेंसी। हरियाणा के रेसलर बजरंग पूनिया के बाद अब वीरेंद्र सिंह (गूंगा पहलवान) ने भी पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए प्रधानमंत्री को पद्मश्री लौटा दूंगा। मुझे गर्व है आपकी बेटी और अपनी बहन साक्षी मलिक पर… जी क्यों…? पर देश के सबसे उच्च खिलाड़‌यों से भी अनुरोध करूंगा वो भी अपना निर्णय दें। वहीं बीते कल बजरंग पूनिया ने दिल्ली में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। बजरंग ने शुक्रवार को अपना अवार्ड पीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर रख दिया था। प्रियंका से मुलाकात के दौरान कुश्ती से संन्यास का ऐलान करने वाली साक्षी मलिक भी बजरंग के साथ में थी । इस मुलाकात में प्रियंका ने दोनों पहलवानों को कहा कि वह उनकी लड़ाई में पूरी तरह से साथ हैं। यह मीटिंग राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कराई। उधर, बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के साथ कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस
के गोद में बैठे इन पहलवानों के साथ देश का एक भी पहलवान नहीं है। वे कर रहे हैं विरोध तो करें, क्या अब उनके विरोध पर मैं फांसी पर लटक जाऊं? कुश्ती को एक ग्रहण लगा था, जो 11 महीने और तीन दिनों तक बना रहा। अब चुनाव हुआ और पुरानी फेडरेशन के समर्थित प्रत्याशी यानी हमारे समर्थित प्रत्याशी संजय सिंह उर्फ बबलू को जीत मिली है। जीत भी 40 और 7 के अंतर से हुई है जो कुश्ती का काम है उसको अब आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। अब वे जो कर रहे हैं करते रहें। बृजभूषण बोले-साक्षी ने कुश्ती से संन्यास लिया तो मैं क्या कर सकता हूं-वहीं साक्षी मलिक के संन्यास लेने के फैसले पर बृजभूषण सिंह ने कहा, साक्षी ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं। ये पहलवान जो 12 महीने से हमें गाली देने का काम कर रहे हैं और आज भी गाली दे रहे हैं, उनको गाली देने का हक किसने दिया है। आज वे कुश्ती संघ के चुनाव पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, इसका मतलब है कि वे सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। ये सभी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे हैं।