केरल में मिला कोविड का नया वैरिएंट

केरल में मिला कोविड का नया वैरिएंट
केरल में मिला कोविड का नया वैरिएंट

नईदिल्ली, एजेंसी। भारत में कोविड-19 मामलों में एक बार फिर इजाफा होने लगा। केरल में कोविड का नया सब वैरिएंट छह 1 मिला है। जिसके चलते एक दिन में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं यूपी में कोविड पॉजिटिव शख्स की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रविवार को 335 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई। सब वैरिएंट को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है। वहीं केरल में स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है। हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भारत में कहां से आया नया वैरिएंटः आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल के पांच लाख की मौतः देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या मुताबिक, यह मामला 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आया था। जब 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और हालांकि बाद में वह कोविड-19 से ठीक हो गई। देश में कोरोना से अब तक 4.50 करोड़ के पार हो गई। वहीं वायरस से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,44,69,799) हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। अब तक भारत में कोविड-19 से 5,33,316 लोगों की मौत हो चुकी है। सिंगापुर में एक हफ्ते में आए 56,000 से अधिक कोरोना केसः सिंगापुर में पिछले एक हफ्ते में 56,000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री ने सभी नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। मंत्रालय के अनुसार, 3 से 9 दिसंबर के बीच 56,043 नए मामले मिले। जबकि उससे एक हफ्ते पहले 32,035 कोविड केस थे।